मनोरंजन

सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 2025 की 4 फिल्में, किसने निकाला बजट का 1700% और किसने 2200%?

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज हुईं तो पहले से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद तमाम फिल्मों जैसे ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों की छुट्टी हो गई. लेकिन एक फिल्म अभी भी टिकी हुई है और उसका नाम है ‘महावतार नरसिम्हा’. 
 
15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 22 दिनों में 249 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने बजट का कई सौ प्रतिशत निकालने वाली इस फिल्म का मुनाफे के प्रतिशत देखेंगे तो आपको लगेगा कि ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा प्रतिशत कमाने वाली फिल्म बन चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं है.

दरअसल एक और फिल्म है जिसे सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये में बनाया गया है और उसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां और ये इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफे प्रतिशत वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म का नाम है ‘सु फ्रॉम सो’.

‘सु फ्रॉम सो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने 22 दिन में वर्ल्डवाइड 98.3 करोड़ और इंडिया में 73.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी. वहीं सैक्निल्क पर पब्लिश आज की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक ये फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

‘सु फ्रॉम सो’ या ‘महावतार नरसिम्हा’, किसने कमाया ज्यादा मुनाफा

  • ‘महावतार नरसिम्हा’ ने आज स्टोरी लिखे जाने तक इंडिया में 5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसे अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जोड़कर ये निकालें कि इसने बजट का कितने प्रतिशत कमाया है तो आंकड़ा आता है पूरे 1700 प्रतिशत.
  • लेकिन ‘सु फ्रॉम सो’ का जब हमने वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट देखकर आंकड़ा निकाला तो ये पहुंचता है 2222 प्रतिशत से भी ज्यादा. यानी बजट का प्रतिशत निकालने के मामले में ‘सु फ्राम सो’, ‘महावतार नरसिम्हा’ से 500 प्रतिशत से भी ज्यादा है.
  • हालांकि, कमाई के लिहाज से देखें तो ‘महावतार नरसिम्हा’ आगे है क्योंकि इसने 15 करोड़ के बजट में करीब 240 करोड़ का फायदा निकाल लिया है, वहीं कन्नड़ फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ ने 4.5 करोड़ के बजट में करीब 95.5 करोड़ रुपये निकाला है.


‘सु फ्रॉम सो’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ में समानता

  • दोनों फिल्मों में समानता है कि इन दोनों ही फिल्मों को कन्नड़ भाषा में बनाया गया है. ‘महावतार नरसिम्हा’ को अश्विन कुमार ने बनाया है और ‘सु फ्रॉम सो’ को जेपी थुमिनाड ने. 
  • जहां 60 करोड़ में बनी ‘सैयारा’ ने बजट का वर्ल्डवाइड 544 करोड़ कमाकर 906 प्रतिशत कमाया और 130 करोड़ में बनी ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड 807.88 करोड़ कमाकर बजट का 621 प्रतिशत हिस्सा निकाला और ब्लॉकबस्टर हो गईं.
  • वहीं कन्नड़ सिनेमा की इन दोनों फिल्मों ने 1700 और 2222 प्रतिशत निकालकर इन्हें भी मात दे दी है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button