पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही… 48 घंटों में 344 मौतें, पानी के बहाव में गांव तक बहे

उत्तरी पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के कारण अचानक तबाही मच गई है. लगातार हो रही बारिश से घर, सड़कें और पूरे के पूरे गांव बह गए हैं. इस त्रासदी से 48 घंटों में कम से कम 344 लोग मारे गए हैं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त इलाकों तक पहुंचने के लिए बचाव दल को संघर्ष करना पड़ रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, मात्र 48 घंटों में 344 लोग मारे गए, जिनमें से सिर्फ पहाड़ी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 328 मौतें हुईं, वहीं 120 लोग घायल हैं. साथ ही प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि इस आपदा में दर्जनों लोग लापता हैं.
9 जिलों में लगभग 2,000 बचावकर्मी तैनात
बता दें कि पाकिस्तान के बुनेर जिले को आपदा का केंद्र माना जा रहा है, जहां कुल 184 मौतें हुई हैं. कुल 9 जिलों में लगभग 2,000 बचावकर्मी तैनात हैं, लेकिन सड़के बह जाने और लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान बाधित हो रहा है.
प्रांतीय बचाव एजेंसी के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने कहा, ‘ज्यादातर क्षेत्रों में सड़के बंद होने के कारण बचावकर्मी पैदल यात्रा कर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.’ आपदा में अपनी जान बचाने वाले लोगों ने हैरान कर देने वाले अनुभव बताए.
पीड़ित ने बयां किया मंजर
बुनेर निवासी अजीज़ुल्लाह ने कहा, ‘पानी के कारण जोर से जमीन काँप रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे मौत मेरे सामने खड़ी हो.’ वहीं शवों को निकालने के अभियान में शामिल स्थानीय शिक्षक सैफुल्लाह खान ने कहा, ‘हमें अभी भी ठीक से पता नहीं है कि इस छोटे से गांव में कौन जिंदा है और कौन मरा है. मैंने उन बच्चों के शवों को निकालने में मदद कर रहा हूं, जिन्हें मैंने पढ़ाया है.
रेस्क्यू टीम का हेलीकॉप्टर क्रैश
वहीं उत्तरी पाकिस्तान में मानसून प्रभावित बचाव अभियान चला रहा एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 5 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने बताया कि मोहमंद जिले के पांडियाली क्षेत्र में खराब मौसम के कारण ये दुर्घटना हुई है.
ये भी पढ़ें:- यूं ही चला चल राही… ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पकड़ी भारत लौटने की फ्लाइट, जानें पोस्ट में क्या लिखा