राज्य

Sikar has an atmosphere like Vrindavan on Janmashtami | जन्माष्टमी पर सीकर में वृंदावन सा…

भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी आज सीकर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सीकर के रैवासा धाम में जन्माष्टमी पर ‘नन्द महोत्सव’ मनाया जा रहा है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे हैं। पंडाल में देश भर से

.

खाटूश्यामजी धाम में जन्माष्टमी की संध्या पर बाबा श्याम का वृंदावन से मंगवाए गए विशेष फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया है।

रैवासा धाम में जन्माष्टमी पर ‘नन्द महोत्सव’ मनाया जा रहा है।

वहीं, शहर के जाट बाजार और कल्याण धाम के बाहर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस बीच, जिला एसपी प्रवीण नायक ने शुक्रवार शाम को फील्ड में उतरकर दोनों आयोजन स्थलों का जायजा लिया।

जाट बाजार में दही हांडी कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए एसपी ने ‘जय कन्हैया, जय गोपाल’ का जयकारा लगाकर उत्साह बढ़ाया। उनके साथ जिला विशेष शाखा प्रभारी अयूब अली और शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ भी मौजूद रहे।

गोपीनाथ मंदिर में रात 12 बजे जन्मोत्सव

शहर का मुख्य आयोजन गोपीनाथ मंदिर में होगा, जहां रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन होगा। सुरक्षा के लिए पूरे शहर में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button