ट्रंप ने शी जिनपिंग का नाम लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- ‘जब तक मैं राष्ट्रपति, तब तक…’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को ताइवान पर चीन की ओर से हमला करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझसे कहा है कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक से पहले फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं आपको बताता हूं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ताइवान के साथ बिल्कुल एक समान स्थिति है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि जब तक मैं यहां हूं तब तक ऐसा कुछ भी होने वाला है. खैर… देखते हैं आगे क्या होता है.”
उन्होंने कहा, “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझसे कहा है कि जब तक आप राष्ट्रपति पद पर हैं, मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा. जिस पर मैंने कहा कि अच्छा है.. मैं इस बात की सराहना करता हूं, लेकिन उन्होंने (जिनपिंग ने) यह भी कहा कि मैं बहुत ही धैर्यवान हूं और चीन भी बहुत धैर्यवान है.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पहली बार बातचीत इसी साल जून के महीने में की थी. हालांकि, ट्रंप ने अप्रैल महीने में कहा था कि उन्होंने शी जिनपिंग से बातचीत की है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बातचीत कब हुई थी.
ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है चीन
चीन पूरे ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और उसने इस लोकतांत्रिक और चीनी शासन से हटकर एक अलग शासन वाले द्वीप को फिर से अपने देश में मिलाने की कसम खाई है. ऐसे करने के लिए अगर ताकत का इस्तेमाल भी करना पड़ा, तो चीन उसके लिए भी तैयार है. हालांकि, ताइवान चीन के इस दावे का कड़ा विरोध करता आया है.
वहीं, अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में स्थित चीनी दूतावास ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को ताइवान के मुद्दे को चीन-अमेरिका के संबंधों में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे संवेदनशील मुद्दा बताया.
यह भी पढ़ेंः अलास्का में चल रही थी ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात, उधर यूक्रेन में रूस ने कर दिया ऐसा कांड, हिल गए जेलेंस्की