Police will focus on preventing cyber crime and road accidents | साइबर क्राइम और सड़क दुर्घटना…

चूरू में एसपी जय यादव ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली।
चूरू में एसपी जय यादव ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। एसपी ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
.
उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
एसपी ने कहा कि पुलिस को आम जनता का विश्वास जीतना होगा। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान करना होगा। इससे लोगों में पुलिस के प्रति भय कम होगा और वे सहयोग करेंगे।
बैठक में एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कोटपा एक्ट की जानकारी दी। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कोटपा की धारा 7 का प्रभावी क्रियान्वयन करने पर बल दिया। उन्होंने तंबाकू मुक्त स्कूल, गांव और युवा पीढ़ी बनाने में पुलिस का सहयोग मांगा।
बैठक में एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, महिला थानाधिकारी कमला समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।