ट्रंप से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने रखी मांग, कहा- ‘यूक्रेन को सीजफायर नहीं, स्थायी शांति…

अलास्का शिखर सम्मेलन के संपन्न होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की. ट्रंप से बातचीत करने के बाद जेलेंस्की ने यूरोप के कई अन्य नेताओं से भी चर्चा की. उन्होंने पूर्ण शांति की मांग रखते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है. ऐसे में शांति इस प्रकार की होनी चाहिए, जो स्थायी हो, न कि रूसी हमलों के बीच सिर्फ एक विराम.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (16 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि हत्याएं जल्द और पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए. युद्धभूमि, आकाश और यूक्रेनी बंदरगाहों पर हमले तुरंत रुकने चाहिए. सभी युद्धबंदी और रूस की ओर से अगवा किए गए बच्चों की वापसी की जाए. हमारे हजारों लोग अभी भी कैद में है, जिन्हें जल्द से जल्द घर वापस लाना होगा. जब तक यूक्रेन पर रूस की ओर से आक्रामकता और कब्जा जारी है, तब तक रूस पर दबाव बनाए रखना आवश्यक है.
क्षेत्रीय मुद्दों पर यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत में मैंने कहा कि अगर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं होती या रूस ईमानदार शांति से बचता है, तो उस पर प्रतिबंध और कड़े किए जाने चाहिए, क्योंकि प्रतिबंध एक प्रभावी हथियार है. वहीं, सुरक्षा की गारंटी लंबे समय तक और विश्वसनीय होनी चाहिए, जिसमें यूरोप और अमेरिका दोनों शामिल हों.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन से जुड़े सभी मुद्दों पर यूक्रेन की भागीदारी जरूरी है और खासकर जब क्षेत्रीय मुद्दों पर यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.”
जेलेंस्की ने अमेरिका, ईयू समेत सभी साझेदारों का जताया आभार
जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं अपने सभी साझेदारों का आभारी हूं, जो इस युद्ध में मदद कर रहे हैं. आज यूरोप के नेताओं का एक महत्वपूर्ण बयान आया है, जिसने हमारी स्थिति को और मजबूत कर दिया है. यूरोपीय नागरिक, अमेरिकी और दुनिया के वे सभी लोग जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में शांति और स्थिरता चाहते हैं. हम सभी के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने शी जिनपिंग का नाम लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- ‘जब तक मैं राष्ट्रपति, तब तक…’