राज्य

Two children of a family died due to viral infection | वायरल से एक ही परिवार के दो बच्चों की…

डीग जिले के कामा उपखंड के सहसन गांव में वायरल के एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत।

डीग जिले के कामां उपखंड के सहसन गांव में वायरल बुखार से 24 घंटे में एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। तीसरी बच्ची भी वायरल की चपेट में हैं। हालात को देखते हुए गांव के सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर की टीम भेजकर वायरल की जांच कराने की अपील क

.

झोलाछाप ने चढ़ाई बोतल, बिगड़ी तबीयत

सहसन सरपंच जुबेर ने बताया कि 14 अगस्त को वायरल की चपेट में आने से गांव के रती खां की बेटी सुमैया (9) और बेटे अनस (7) की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों बच्चों को पास के जुरहरा कस्बे में एक झोलाझाप को दिखाया। जहां उसने दोनों बच्चों के बोतल चढ़ाकर वापस घर भेज दिया। रात को करीब 2 बजे तबीयत ज्यादा बिगड़ने से सुमैया की मौत हो गई। वहीं, 15 अगस्त की शाम अनस की भी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।

दो बच्चों की मौत के बाद रती खां के घर पसरा मातम।

गिर रही थी प्लेटलेट

परिजन उसे पहाड़ी कस्बे के सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन इस दौरान अनस की प्लेटलेट गिरती जा रहीं थीं। फायदा न मिलने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसे अलवर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान अनस की मौत हो गई।

बरसात के बाद फैला वायरल

सरपंच ने बताया कि रती खां की 2 साल की और बेटी भी वायरल की चपेट में हैं, उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद गांव में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा है। अधिकतर घरों में बुखार के मरीज मिल रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

वायरल बुखार के प्रकोप से खौफ में ग्रामीण।

टीम सर्वे कर रही है- सीएमएचओ

डीग सीएमएचओ विजय सिंघल ने बताया कि दोनों बच्चों को पहले एक झोलाछाप को दिखाया गया था। दूसरे दिन दूसरे बच्चे को पहाड़ी सीएससी में दिखाया गया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलने पर उसे अलवर रेफर किया गया। अलवर में उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर जांच टीम भेज दी है। टीम सैंपल लेकर सर्वे कर रही है। डेंगू की आशंका होने पर उससे संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button