मनोरंजन

शादीशुदा हैं टीना दत्ता, हो चुका है गंधर्व विवाह, बाद में हुआ था ये हश्र

टीना दत्ता ने उतरन सीरियल में इच्छा बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. एक्ट्रेस पिछले कुछ वक्त से टीवी से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

टीना दत्ता अपना रिलेशनशिप स्टेट्स सिंगल बताती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनका गंधर्व विवाह हो चुका है.

2011 में ईटाइम्स में एक खबर छपी थी कि टीना दत्ता शादीशुदा हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने महेश कुमार जायसवाल संग शादी की है.

दरअसल, महेश एक्ट्रेस के डेब्यू शो कोई आने को है के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. दोनों की 2009 में मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हो गया.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि महेश से टीना ने गंधर्व विवाह किया था. यानी इनकी शादी के लिए दोनों के पेरेंट्स राजी नहीं थे. इसलिए उन्होंने गंधर्व विवाह कर लिया.

उसके बाद दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया. लेकिन अपनी शादी की बात को छुपाए रखा. हालांकि, दोनों ने इन सभी दावों से इनकार किया था. रिपोर्ट के अनुसार टीना की मां चाहती थीं कि दोनों अलग हो जाए और शादी की बात इंडस्ट्री तक ना जाए.

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में टीना ने मीडिया को अपने असफल रिश्ते का जिम्मेदार ठहराया था. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मीडिया से जुड़ा कोई आपके रिश्ते के बारे में जान जाता है तो आपकी जिंदगी को नरक बना देता है. मेरे रिश्ते के खराब होने का कारण मीडिया ही था. इसलिए मैं मीडिया से दूर रहती हूं.

Published at : 16 Aug 2025 10:33 AM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button