अन्तराष्ट्रीय

पुतिन से मिलकर वाशिंगटन पहुंचे ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति ने अलास्का के कब्रिस्तान का क्यों किया…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बैठक के बाद शनिवार (16 अगस्त, 2025) को वॉशिंगटन लौट गए. लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में यूक्रेन में सीजफायर पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला, लेकिन बैठक सकारात्मक रुख पर खत्म हुई.

करीब छह घंटे तक अलास्का में रुके ट्रंप एलमेनडॉर्फ एयर फोर्स बेस से स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:20 बजे वॉशिंगटन के लिए रवाना हुए. ट्रंप और पुतिन ने बैठक के बाद अलास्का में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए.

पुतिन ने फोर्ट रिचर्डसन मेमोरियल कब्रिस्तान का क्यों किया दौरा?

अलास्का के एंकोरेज से मॉस्को रवाना होने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोर्ट रिचर्डसन मेमोरियल कब्रिस्तान का दौरा किया, जहां उन्होंने सोवियत संघ के सैनिकों की कब्रों पर फूल चढ़ाए. ये कब्रें उन सोवियत पायलटों और नाविकों को श्रद्धांजलि हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका से सोवियत संघ तक उपकरण पहुंचाते हुए शहीद हो गए थे.

रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने कहा, “मैं ट्रंप को साथ मिलकर काम करने और बातचीत में एक दोस्ताना और भरोसेमंद माहौल बनाए रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. खास बात यह है कि दोनों पक्ष परिणाम हासिल करने के लिए दृढ़ थे. हमारी बातचीत सकारात्मक रही”.

‘रूस की सभी जायज चिंताओं पर विचार किया जाए’ 

पुतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से सहमत हूं कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. हम इस पर काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन युद्ध तभी समाप्त हो सकता है जब रूस की सभी जायज चिंताओं पर विचार किया जाए और संघर्ष की सभी मूल जड़ों पर ध्यान दिया जाए”.

रूसी राष्ट्रपति ने माना कि हाल के वर्षों में अमेरिका-रूस संबंधों में खटास आई है लेकिन, अलास्का में हुए समझौते यूक्रेनी समस्या के समाधान और मॉस्को तथा वॉशिंगटन के बीच संबंधों को बहाल करने के लिए एक संदर्भ बिंदु बनेंगे. पुतिन ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि कीव और यूरोप रचनात्मक प्रतिक्रिया देंगे और उकसावे या पर्दे के पीछे की चालों से प्रगति को पटरी से उतारने की कोशिश नहीं करेंगे”.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात के लिए पुतिन का धन्यवाद किया और जल्द अगली मुलाकात की उम्मीद जताई. पुतिन ने अंग्रेजी में हंसते हुए जवाब दिया, अगली बार मॉस्को में.

ये भी पढ़ें

धोखे से शादी और जबरन धर्म परिवर्तन… पाकिस्तानी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button