Farmers will get respect in Aatma Yojana | आत्मा योजना में किसानों को मिलेगा सम्मान: पंचायत से…

आत्मा योजना के तहत वर्ष 2025-26 में किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। किसान 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
झालावाड़ में कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत वर्ष 2025-26 में किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है।
.
प्रत्येक पंचायत समिति से पांच किसानों का चयन किया जाएगा। ये चयन कृषि, उद्यानिकी पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन, जैविक खेती और नवाचारी खेती गतिविधियों में से होगा। झालावाड़ जिले से कुल 40 किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
किसान 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आत्मा कार्यालय या क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। एक किसान केवल एक गतिविधि के लिए आवेदन कर सकता है।
परियोजना निदेशक डॉ. बाबूलाल मीना के अनुसार किसानों का चयन आत्मा योजना की कमेटी करेगी। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली आत्माशाषी परिषद इसका अनुमोदन करेगी।
पुरस्कार राशि का विवरण पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए और राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए प्रति किसान प्रति गतिविधि दिए जाएंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो किसान पहले आत्मा योजना या अन्य किसी योजना में पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, वे इस बार पात्र नहीं होंगे।