राष्ट्रीय

Himachal Pradesh weather forecast ; rain alert | Flash flood | Shimla Manali Dharmshala |…

किन्नौर के होजो नाला में फंसे मजदूरों को निकालते हुए NDRF जवान

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के होजो नाला में बुधवार शाम के वक्त बादल फटने से फंसे 4 मजदूरों को NDRF की टीम ने आज (शुक्रवार को) रेस्क्यू किया। ये मजदूर लगभग 42 घंटे तक नाले में दूसरी साइड फंसे रहे। NDRF को बीती शाम को इन मजदूरों के फंसे होने की सूचन

.

इसके बाद आज NDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले पर रस्सी बांधकर चारों मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। ये मजदूर उफनते नाले की वजह से फंसे हुए थे। इन्होंने दो रातें पहाड़ी पर चढ़कर बारिश में भीगते हुए बिताई।

वहीं गुरुवार रात की बारिश से मंडी के जोगनी मोड़ के पास बंद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को शुक्रवार दोपहर बाद वन-वे बहाल कर दिया गया है। डीसी मंडी ने जिला में चल रहे टकौली बैरियर पर टोल टैक्स की वसूली पर एक महीने तक रोक लगा दी है। भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क की हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

वहीं, बीती रात की बारिश से किन्नौर जिला में भारी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 बाढ़ और लैंडस्लाइड से जगह- जगह बंद पड़ा है। दोपहर बाद भी सड़क बहाल नहीं हो पाई। किन्नौर के लंबर के पास शाकचंग खड्ड पर बना पुल बाढ़ में बहने से कई गांव का संपर्क टूट गया।

शिमला के कसुम्पटी विधानसभा में बीती शाम को मां-बेटी उफनते नाले को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गईं। इससे लीलावती (40) और शीतल (10) की मौत हो गई। दोनों के शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद किए गए।

शिमला में नाले में बही मां-बेटी (फाइल फोटो)

6 दिन लगातार बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो आज से अगले 6 दिन तक रेड और ऑरेंज अलर्ट तो नहीं। मगर, बारिश लगातार 6 दिन जारी रहेगी। आज भी 4 जिलों कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कल (16 अगस्त) ऊना, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। 17 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है।

18 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के ज्यादातर भागों में होगा। इसे देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट है। 19 और 20 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से कमजोर होगा। राहत की बात यह है कि 15 से 20 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट नहीं है।

मंडी के जोगनी मोड़ के पास सड़क बहाली में जुटी जेसीबी

बारिश के पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button