Bengaluru Nagarpet Building Fire Accident Jalore Family Death Case Madan Singh Rajpurohit |…

बेंगलुरु को नगरपेट इलाके के स्टील बर्तन मार्केट में आग।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बिल्डिंग में आग लगने से जालोर के एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत की खबर आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने एक सदस्य की मौत की पुष्टि की है। आग शुक्रवार-शनिवार रात नगरपेट इलाके के स्टील मार्केट की एक बिल्डिंग में लगी। बिल्डिंग में क
.
शुक्रवार-शनिवार की रात बिल्डिंग में आग लगी। लोग इमारत में फंस गए। जालोर का परिवार चौथी मंजिल पर रह रहा था।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई। शनिवार सुबह तक दमकल और SDRF की टीम आग बुझाने की कोशिश करती रही। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में 18 दमकल गाड़ियां तैनात की गई। हैं। संकड़ी गलियों के कारण अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों और वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तीन एम्बुलेंस भी तैनात की गई।
जानकारी के अनुसार मदन सिंह इमारत की चौथी मंंजिल पर परिवार के साथ रह रहे थे। परिवार में पत्नी और 8 और 5 साल के दो बच्चे भी हैं। आग कुछ ही मिनट में फैल गई और पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
शनिवार सुबह तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रही।
पूर्व विधायक और स्थानीय कांग्रेस नेता आर.वी. देवराजू घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य के भी मारे जाने की आशंका है।
हालांकि प्रशासन की ओर से मौतों की पुष्टि का इंतजार है।