Motor bike animal ambulance service will start from Jaipur | मोटर बाइक एनीमल एम्बुलेंस सेवा…

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशु सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल की है। निगम ने होंडा कंपनी के सहयोग से देश की पहली मोटर बाइक एनीमल एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस सेवा का उद्देश्य बीमार या घायल पशुओं तक जल्दी पहुंचकर उन्हें तत्काल
.
खास बात यह है कि इस बाइक एम्बुलेंस में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। इससे पशुचिकित्सक संकरी गलियों, ग्रामीण अंचलों और दुर्गम क्षेत्रों में भी आसानी से पहुंच सकेंगे। जयपुर में यह सुविधा पहले चरण में स्ट्रीट डॉग्स और पालतू पशुओं के इलाज के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की डायरेक्टर प्रक्रिया शर्मा ने बताया- यह देश की पहली मोटर बाइक एनीमल एम्बुलेंस है, जिसे विशेष रूप से इस उद्देश्य से डिजाइन किया गया है कि पशुचिकित्सक दूरदराज और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तुरंत पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह सेवा उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी।
मुफ्त में मिलेगी एम्बुलेंस सुविधा
उन्होंने बताया- पशुपालन विभाग की स्वीकृति के बाद जयपुर में इस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इसमें कॉल या मोबाइल एप के जरिए सुविधा ली जा सकेगी। एम्बुलेंस पूरी तरह नि:शुल्क होगी। निगम की ओर से जारी किए जाने वाले नंबरों पर कॉल कर पशुपालक बीमार या घायल पशु के इलाज के लिए डॉक्टर बुला सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी इस पहल की सराहना कर चुके है।
इस योजना की जानकारी के दौरान गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बाइक एनीमल एम्बुलेंस सेवा की सराहना की। उन्होंने इसे पशु कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही इस पहल को हरी झंडी देगी।
बताया गया कि जल्द ही इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की यह पहल न केवल पशुओं की जान बचाने में मदद करेगी, बल्कि एक संवेदनशील और प्रगतिशील समाज की ओर भी बड़ा कदम साबित होगी।