मनोरंजन

Janmashtami 2025: ‘मच गया शोर’ से ‘राधा कैसे ना जले’ तक, इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी…

पूरे देश में आज यानि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन पर जगह लोग कृष्ण भक्ति में डूबे हुए नजर आते हैं. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड के उन गानों की लिस्ट लाए हैं. जिसमें ये त्योहार खूब धमाल के साथ मनाय़ा गया. इनके बिना जन्माष्टमी का हर कार्यक्रम अधूरा है. डालिए लिस्ट पर एक नजर….

1. गो गो गोविंदा – अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का ‘गो गो गोविंदा’ जन्माष्टमी के त्योहार में धूम मचाने के लिए परफेक्ट है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और प्रभू देवा ने जमकर डांस किया था.

2. मच गया शोर सारी नगरी में – अमिताभ बच्चन का ये गाना दही हांडी के प्रोग्राम में खूब सुनाई देता है. इसके बिना इस त्योहार का जश्न अधूरा है. ये गाना फिल्म Khud-Daar का है.

3. वो किसना है – अगर आप जन्माष्टमी पर राधा और कान्हा की रासलीला देखना चाहते हैं तो इस गाने में उसे बखूबी दिखाया गया है. गाना फिल्म ‘किसना: द वारियर पोएट’ का है.

4. मैया यशोदा – ये गाना सिर्फ बच्चों ही नहीं बड़ों का भी फेवरेट है. गाना सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम साथ साथ का है’. इसके साथ भी आपका इस त्योहार में खूब रंग जमेगा.

5. राधा कैसे ना जले – आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के इस गाने में राधा-कृष्ण की मीठी नोकझोंक देखने को मिलती है. गाने में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह नजर आई थी. जिनकी सादगी पर फैंस फिदा हो गए थे.

6. चांदी की डाल पर सोने का मोर – फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के इस गाने के बिना भी जन्माष्टी अधूरी ही रहेगी. इस गाने में सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले थे. खास बात ये है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने अपनी आवाज दी थी. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें –

प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर बुरी तरह ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब दिया हेटर्स को करारा जवाब

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button