राज्य

Trailer of film Point Zero launched on Independence Day | आजादी के पर्व पर फिल्म पॉइंट जीरो का…

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जयपुर के एमआई रोड स्थित होटल आंगन में फिल्म पॉइंट जीरो का ट्रेलर समारोह में लॉन्च किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जयपुर के एमआई रोड स्थित होटल आंगन में फिल्म पॉइंट जीरो का ट्रेलर समारोह में लॉन्च किया गया। देशभक्ति से परिपूर्ण और रोमांचकारी एक्शन से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर देखकर मौजूद मेहमान भावविभोर हो उठे।

.

फिल्म की कहानी सीमा पार से आने वाले ड्रग्स को रोकने के लिए सरहद पर तैनात भारतीय सिपाहियों और रॉ एजेंट्स के संघर्ष को दर्शाती है। ट्रेलर देखने के बाद उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोडक्शन हाउस का उत्साह बढ़ाया।

ट्रेलर देखने के बाद उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोडक्शन हाउस का उत्साह बढ़ाया।

ट्रेलर लॉन्च समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह रहीं। इस अवसर पर कई बड़े नेता, समाजसेवी, बिजनेसमैन, वरिष्ठ पत्रकार, बॉलीवुड और राजस्थान फिल्म जगत के कलाकार व निर्माता-निर्देशक भी मौजूद रहे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री इशिका जैन को मंच से आशीर्वाद भी दिया गया।

फिल्म का लेखन और निर्देशन राजस्थान के प्रसिद्ध निर्देशक लखविंदर सिंह ने किया है।

फिल्म पॉइंट जीरो का निर्माण पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता संदीप कुमार जैन ने किया है। फिल्म का लेखन और निर्देशन राजस्थान के प्रसिद्ध निर्देशक लखविंदर सिंह ने किया है।

निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया कि राजमंदिर में रिलीज हुई मेरी पिछली फिल्म ‘तांडव 2’ के बाद यह इस साल की दूसरी राजस्थानी फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी।

फिल्म पॉइंट जीरो का निर्माण पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता संदीप कुमार जैन ने किया है।

फिल्म में इशिका जैन के साथ नितिन जोशी, अंदाज खान, माही कटारिया, शिखा तिवारी, महेंद्र कुमावत, शहीद कुरैशी, आदित्य तिवारी, वीरू फौजी, अयूब खान, आबिद खान, रिताश सिसोदिया, रामवीर चौधरी, पवन शर्मा और दिनेश भारती अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म पॉइंट जीरो दिवाली के बाद पूरे भारतवर्ष में रिलीज़ की जाएगी। देशभक्ति और एक्शन का अनोखा संगम होने के कारण इस फ़िल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button