Body of a minor found in a well | कुएं में मिला नाबालिग का शव: तीन दिन से थी लापता, परिजनों ने…

तीन दिन से लापता नाबालिग का शव घर के 300 मीटर दूर कुएं में मिला।
झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिला है। नाबालिग की पहचान राधा पुत्री करतार बागरी के रूप में हुई है। शव ताजखेड़ी बागरीखेड़ा गांव में उसके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया।
.
परिजनों ने तीन दिन पहले उन्हेल थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तब से लगातार उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार दोपहर को कुछ राहगीरों ने कुएं में शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर अस्पताल भेजा। शव का पोस्टमॉर्टम सरकारी अस्पताल चौमहला में कराया गया। पानी में लंबे समय तक रहने के कारण शव क्षतिग्रस्त अवस्था में था।
उन्हेल थानाधिकारी रामकरण के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।