अन्तराष्ट्रीय

VIDEO: रेड कॉर्पेट, आसमान में गरज रहे थे B-2 बॉम्बर और फाइटर जेट्स… अलास्का में ट्रंप ने कैसे…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को अलास्का शिखर सम्मेलन की शुरुआत गर्मजोशी से हाथ मिलाकर और मुस्कुराते हुए की. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया. 

अलास्का के एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर एयर फ़ोर्स वन से उतरने के बाद पुतिन के रेड कार्पेट पर आते ही ट्रंप ने तालियां बजाईं. दोनों नेता कुछ देर तक हाथ जोड़े रहे और दोनों मुस्कुराते रहे. एक समय तो पुतिन मुस्कुराए और आकाश की ओर इशारा किया. ऊपर (कोल्ड वॉर) शीत युद्ध के समय के डिज़ाइन वाले बी-2 स्टील्थ बॉम्बर और एफ-22 रैप्टर विमान गर्जते हुए गुज़रे, जो अमेरिकी वायु शक्ति की एक जबरदस्त ताकत याद दिला रहे थे. पर्यवेक्षकों ने कहा, “इन विमानों की मौजूदगी का उद्देश्य रूसी नेता को अमेरिकी सैन्य शक्ति की याद दिलाना हो सकता है.”

B-2 बॉम्बर ने हाल ही में दिखाया था जलवा!

बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी, जिन्हें B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने ही अंजाम दिया था. ये बॉम्बर अमेरिका से 36 घंटे लगातार उड़ान भरकर ईरान पहुंचे और बमबारी के बाद तुरंत अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे. दोनों राष्ट्रपतियों की इस मुलाकात के दौरान बी-2 बॉम्बर्स और एफ-22 रैप्टर्स का प्रदर्शन कर अमेरिका अपनी ताकत को एक बार फिर पुतिन को याद दिलाने की कोशिश कर रहा था. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने क्या बताया? 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच पहले से तय आमने-सामने की बैठक अब तीन-तीन की बैठक हो गई है, जिसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शामिल हुए. पुतिन के साथ विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव भी शामिल हुए. 

यह बदलाव दर्शाता है कि व्हाइट हाउस 2018 में हेलसिंकी में हुई बैठक की तुलना में इस बार ज़्यादा सतर्क रुख अपना रहा है, जब ट्रंप और पुतिन पहली बार सिर्फ़ अपने ट्रांसलेटर के साथ 2 घंटे के लिए निजी तौर पर मिले थे.

ये भी पढ़ें

‘रूस-चीन-भारत मिलकर कर देंगे अमेरिका की गुंडागर्दी खत्म’, स्वतंत्रता दिवस पर बोले स्वामी रामदेव



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button