Special trains will run for Jaipur and Ringas on Janmashtami | जन्माष्टमी पर जयपुर और रींगस के…

जन्माष्टमी पर्व पर गोविंददेवजी मंदिर में होने वाले दर्शन और रींगस खाटू श्यामजी धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पर्व पर बढ़ती भीड़ और यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें 15 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाई जाएंगी। इनका ठहराव प्रमुख स्टेशनों पर रखा गया है ताकि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें।
बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई स्पेशल
गाड़ी संख्या 09701, बांदीकुई-जयपुर स्पेशल 15 और 16 अगस्त को रात 9:35 बजे बांदीकुई से रवाना होकर रात 1:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09702, जयपुर-बांदीकुई स्पेशल 16 और 17 अगस्त को सुबह 2:55 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 5:15 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। यह ट्रेन दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09703, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल 16 और 17 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे फुलेरा से रवाना होकर शाम 7:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09704, रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल 16 और 17 अगस्त को रात 8:20 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रात 1:05 बजे फुलेरा पहुंचेगी। यह ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रूकेगी।