कंगना रनौत ने ‘डेटिंग एप्स’ को बताया ‘गटर’, बोलीं- सबकी अपनी जरूरतें होती हैं

कंगना रनौत ने हाल ही में डेटिंग ऐप्स के बारे में खुलकर बात की है. लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना ने इन्हें गटर बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि यहां अच्छे लोग नहीं मिलते हैं. बल्कि ज्यादातर लोग यहां सिर्फ वैलिडेशन या नेगेटिविटी ही तलाशने आते हैं. कंगना ने इस दौरान ये भी कहा कि वो इन एप्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं.
हाउटरफ्लाई को लिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि डेटिंप ऐप गटर है. सबकी अपनी जरूरतें होती हैं, हर तरह की जरूरतें. मर्द होने के नाते आपकी फाइनेंशियल नीड्स होती हैं, फिजिकल नीड्स होती है और हर किसी को अपनी नीड्स हो.
हर रात कुछ ढूंढना है
अब इन जरूरतों को कैसे पूरा किया जाए, अच्छे और समझदारी से या फिर खुलेआम और बेहूदे तरीके से. मतलब, क्या हर रात निकल पड़ना है कुछ ढूंढने.
नीच कैटेगरी में रखती हूं
कंगना ने कहा,’ डेटिंग ऐप यही बल रहा है न, हर रात निकलो ढूंढने. ये क्या है? इसे तो मैं नीच कैटेगरी में ही रखूंगी. मतलब मैं तो ये सोच भी नहीं सकती ऐसे लोगों के संपर्क में आना जो इस तरह की चीजें करते हैं.‘
वैलिडेशन की तलाश में लोग यहां आते हैं
एक्ट्रेस ने कहा कि देखो इस डेटिंग ऐप पर हम जैसे लोग आपको नहीं मिलेंगे. वहां वही लोग मिलते हैं जो नेगेटिविटी ढूंढ रहे होते हैं, वैलिडेशन की तलाश कर रहे होते हैं या फिर जिन्हें अपनी जिंदगी में कुछ मिला नहीं होता. वो लोग यहां इस तरह की चीजों को हासिल करने की कोशश कर रहे रहते हैं.
आपके अंदर है कुछ समस्या
आपको अच्छे लोग ऑफिस में, माता-पिता के जरिए या कॉलेज में मिलेंगे. कंगना ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपके अंदर कोई समस्या है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा की टीम को मिलेगा चोर का टैग, डांस रानीज पर होगी पत्थरबाजी, ये शख्स देगा साथ