‘ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करूंगी, अगर उन्होंने…’, अलास्का में पुतिन-ट्रंप की…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार नोबेल पुरस्कार में अपनी रुचि दिखा चुके हैं, वो कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उन्होंने कई देशों के बीच जंग रुकवाई है, इसलिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए. इस मामले में ट्रंप को उनकी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप ने कीव से बिना एक भी क्षेत्र छोड़े रूस-यूक्रेन के बीच जंग रुकवाई तो वह उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करेंगी.
डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर प्रतिद्वंद्वी क्लिंटन ने पॉडकास्ट में कहा कि अगर वह इस भयानक युद्ध को समाप्त कर सकते हैं. पुतिन के सामने खड़े हो सकते हैं, जो हमने पहले नहीं देखा तो मैं उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करूंगी.
If Donald Trump negotiates an end to Putin’s war on Ukraine without Ukraine having to cede territory, I’ll nominate him for a Nobel Peace Prize myself. https://t.co/SYXKhhLqkS
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) August 15, 2025
”
अलास्का में मिले पुतिन और ट्रंप
पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई. बैठक से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने एयर फोर्स वन में कहा था कि उन्हें उम्मीद है यह मुलाकात “बहुत अच्छी” होगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह जल्द घर लौट आएंगे. ट्रंप ने अपनी प्राथमिकता साफ करते हुए कहा कि मैं जल्द ही युद्धविराम देखना चाहता हूं. मैं इस हत्या को रोकने के लिए इसमें हूं. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच चली 3 घंटे की बातचीत में युद्धविराम पर मुहर नहीं लगी. कई मुद्दों पर दोनों नेताओं की सहमति नहीं बनी है.
अगर सीजफायर हुआ तो बढ़ जाएगा ट्रंप का कद!
ट्रंप और क्लिंटन के बीच पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने क्लिंटन को हराया था. चुनाव प्रचार के दौरान, क्लिंटन ने ट्रंप पर पुतिन जैसे तानाशाहों की प्रशंसा और अमेरिकी सहयोगियों से टकराव का आरोप लगाया था. इस बार का बयान राजनीतिक मतभेदों के बीच भी एक संभावित सहमति पेश करता है. अगर ट्रंप शांति ला पाते हैं तो उन्हें उनका कट्टर विरोधी भी सम्मान देने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: ‘अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो…’, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन ने कर दिया बड़ा दावा