राष्ट्रीय

West Bengal Burdwan Bus Accident Ganga Sagar pilgrims Dead | बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10…

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बस के अगले हिस्से में फंसे यात्रियों के शव काटकर बाहर निकालने पड़े।

बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों का बर्दवान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस बिहार के 45 तीर्थयात्रियों को लेकर गंगासागर से लौट रही थी। तेज रफ्तार बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वह NH-19 पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया।

पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों ने 8 अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे पहले देवघर गए और फिर गंगासागर गए थे।

हादसे की 2 तस्वीरें…

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायलों की हड्डियां बुरी तरह टूट गई हैं।

सर्विस रोड की जगह हाईवे पर पार्क था ट्रक

हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक फगुईपुर के पास नेशनल हाईवे-19 पर जहां यह दुर्घटना हुई, वहां सर्विस रोड होने के बावजूद ट्रक हाईवे पर ही पार्क किए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। यह बताया जा रहा है कि मरने वालों और घायलों के परिवारों से संपर्क करने के प्रयास जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक बोले- 5 की हालत गंभीर

बर्धमान मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक तपोश घोष ने बताया कि “दो महिलाओं और आठ पुरुषों समेत 10 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। 25 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 25 घायलों में से 5 को गंभीर चोटें आई हैं। यह समूह गंगा सागर से आ रहा था, तभी उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।”

ये खबर भी पढ़ें…

फिरोजाबाद में बाइक से टक्कर के बाद मोपेड में लगी आग: पिता की मौत, बेटा और बाइक सवार दंपती घायल

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर रूपसपुर के पास मोपेड और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। थाना आरव क्षेत्र के भरौल निवासी मुन्नालाल अपने बेटे आंसू के साथ फिरोजाबाद से शिकोहाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मोपेड की टक्कर लहर मैनपुरी निवासी जयदीप और उनकी पत्नी मोहिनी की बाइक से हो गई। मुन्नालाल की मोपेड गलत दिशा में चल रही थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button