राष्ट्रीय

Bomb threat received Shatabdi Express Ambala cantt rpf | Ambala Cantt | शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन…

ट्रेन मे बम की धमकी के बाद ट्रेन को खाली कराते सुरक्षा कर्मी

भारतीय रेलवे को आज सुबह एक धमकी भरा कॉल आया। जिसमें कहा गया कि गाड़ी संख्या 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी में बम रखा गया है। जिसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट अंबाला को दी गई। जिसके बाद अंबाला आरपीएफ ने ट्रेन को रोक कर पूरी ट्रेन की छानबीन की। हालांकि ट्रेन

.

जानकारी के अनुसार, रेलवे कंट्रोल रूम को एक धमकी प्राप्त हुई जिसमें अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी को बम से उड़ाने की धमकी थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गईं। जैसे ही ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पहुंची यहां सुरक्षा एजेंसियों ने पहले पूरी ट्रेन को खाली कराया। जिसके बाद चेकिंग की गई।

ट्रेन को खाली कराने के बाद चेकिंग करते सुरक्षा कर्मी

एक घंटा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

वहीं, चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने पूरी ट्रेन के यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद पूरी ट्रेन और यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रेन को एक घंटे तक अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अंबाला पोस्ट रविंद्र ने बताया कि अंबाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे के लिए रोका गया। जिसमें जांच की गई। लेकिन कुछ खास नहीं मिला। जिसके बाद अन्य जांच कर ट्रेन को दिल्ली की और रवाना कर दिया गया

बम निरोधक दस्ता भी रहा साथ

वहीं, ट्रेन में बम की सूचना पर अंबाला कैंट स्टेशन पर सभी सुरक्षा एजेंसी आ गई थी। इसमें डॉग स्क्वायड के साथ पूरी टीम मौजूद रही। लेकिन, किसी को भी कुछ नहीं मिला। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना थी। पूरा चेक कराया गया। लेकिन, ये झूठी धमकी मिली थी। अब इसको लेकर रेलवे द्वारा जांच कराई जाएगी कि ये धमकी भरी कॉल किसने की।

ट्रेन से बाहर निकलते यात्री

प्रीमियम ट्रेन की श्रेणी में आती है शताब्दी

जिस ट्रेन में आज बम होने की सूचना मिली थी वो भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन में शामिल हैं। शताब्दी एक्सप्रेस अपने रूट के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकती है। प्रीमियम होने के कारण ही विशेष सतर्कता बरती गई। जिस कारण ही पूरी ट्रेन को खाली कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button