राज्य

Inform the police about the programs and festivals related to the general public | जालोर में…

सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस के अधिकारी व बैठक के सदस्य।

जालोर में आगामी दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी,गणेश चतुर्थी व देवझुलनी एकादशी को लेकर कोतवाली थाने में एएसपी कैलाश विश्नोई व डीएसपी गौतम जैन व एसडीएम मनोज के नेतृत्व में सीएलजी बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यक्रमों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात की

.

कोतवाली में आयोजित सीएलजी बैठक में मौजूद सदस्य।

डीएसपी गौतम जैन ने जालोर में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व देव झुलनी एकादशी पर कही भी बड़ा कार्यक्रम व भीड़ एकत्रित होने वाली उस हर कार्यक्रम की सूचना पुलिस को एक बार जरूर दे। ताकि कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके।

इस दौरान अम्बालाल व्यास, देवेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा,शंकरसिंह बगेड़िया, दिनेश जीनगर, दिनेश बारोट, प्रवीण सिह नाथावत,ओटाराम माली, प्रवीण खण्डेलवाल टिकम सुन्देशा व लालाराम माली समेत बड़ी सख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button