Mohammad Umar became the president in Pali | पाली में मोहम्मद उमर बने अध्यक्ष: टू व्हीलर…

पाली शहर के टू व्हीलर मैकेनिक एसोसिएशन के चुने गए नए पदाधिकारी।
टू व्हीलर एसोसिएशन की बैठक पाली शहर के हेमावास रोड स्थित एक होटल पर आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के चुनाव हुए। जिसमें सर्व सहमति से मोहम्मद उमर (भाणू भाई ) को अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही मोहम्मद आरीफ और अजय बंजारा को उपाध्यक्ष, जाकिर भाई, धर्मेन्
.
बैठक के दौरान मौजूद मैकेनिक।
बैठक में चुने गए एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने सभी मैकेनिकों को आश्वासन दिया कि वे मैकेनिक भाईयों के हितों को लेकर काम करेंगे। तथा आवश्यकता पड़ने पर एक-दूजे के सपोर्ट में खड़े रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मैकेनिक भाईयों को साथ मिलकर काम करना होगा। जिससे सभी का विकास हो। इसके साथ ही तकनीकी युग में जिस तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियां बढ़ रही है। उस हिसाब से इन गाड़ियों को भी ठीक करने का काम ट्रेनिंग लेकर सीखना होगा ताकि सभी मैकेनिक भाई समय के साथ अपडेट रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर समय-समय पर वर्कशॉप करेंगे। जिससे की मैकेनिक भाई अपडेट रहे।