45 big and 10 small tazias were taken out on Muharram | मोहर्रम पर निकले 45 बड़े और 10 छोटे…

झालावाड़ में हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में जिला हुसैनी सोसाइटी के तत्वावधान में मातमी धुनों के साथ ताजिये निकाले गए।
झालावाड़ में हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में जिला हुसैनी सोसाइटी के तत्वावधान में मातमी धुनों के साथ ताजिये निकाले गए। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ताजिये सीमेंट रोड बड़ा बाजार पर एकत्रित हुए।
.
साढ़े तीन बजे यहां से ताजिये रवाना हुए। इनका आखिरी मुकाम चूड़ियां मस्जिद गागरोन रोड पर था। मगरिब की नमाज के बाद ताजियों को कर्बला शरीफ के लिए रवाना किया गया। कर्बला पहुंचने पर ताजियों को ठंडा किया गया।
इस वर्ष शहर में 45 बड़े और 10 छोटे ताजिये निकाले गए। विभिन्न स्थानों पर छबील लगाई गई और हलीम का वितरण किया गया। बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने ‘या अली, या हसन, या हुसैन’ के नारे लगाए।
हुसैनी सोसाइटी के जिला सदर सैयद राशिद अली और अन्य लोगों ने व्यवस्था संभाली। महमूद पहलवान के नेतृत्व में हुसैनी अखाड़े के पहलवानों ने पट्टेबाजी समेत विभिन्न करतब दिखाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।