मनोरंजन

‘कुली’ के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से कड़ी टक्कर के बावजूद इस फिल्म ने भारत में दमदार शुरुआत की और रिलीज के पहले दिन ही इसने बॉक्स ऑफिस हिला डाला. इतना ही नहीं ये साल की सभी फिल्मो के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनर भी बनी. चलिए यहां जानते हैं इसने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है.

कुली ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
रजनीकांत की ‘कुली’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर में नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसका क्रेज पीक पर पहुंच गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े. फिर क्या था ‘कुली’ शानदार शुरुआत करते हुए 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. वहीं वर्ल्डवाइड इसने पहले दिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और इसी के साथ इसका शुक्रवार का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है. फिल्म की कमाई की बात करे तो

  • ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने 53.50 करोड़ की कमाई की है
  • इसी के साथ ‘कुली’ का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.50 करोड़ रुपये हो गया है.
  • चेन्नई में फिल्म की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है, यहां इसके तमिल वर्जन की ऑक्यूपेंसी 96.50 प्रतिशत रही.
  • वहीं मुंबई में, हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 54.60 प्रतिशत रही. स्वतंत्रता दिवस पर तेलुगु में भी इसकी ऑक्यूपेंसी 85.42 प्रतिशत रही

कुली दो दिन में बनी 100 करोड़ी?
कुली ने रिलीज के दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कमाल कर दिया है. ऐसा करन वाली ये साल 2025 की पहली फिल्म बन गई है. वहीं अब जन्माष्टमी के लॉन्ग वीकेंड के चलते इसके कलेक्शन में तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है और इसी के साथ इसके नए रिकॉर्ड अपने नाम करने की भी पूरी उम्मीद है.

कुली के बारे में
कुली की स्टार कास्ट में रजनीकांत के अलावा नागार्जनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम भी हैं और आमिर खान और पूजा हेगड़े ने भी फिल्म में कैमियो किया है. “कुली” तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ हुई है. इसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें:-‘बाहुबली 2’ के 10 करोड़ टिकट बिके तो बनी 1000 करोड़ी, फिर 25 करोड़ टिकट बेचने वाली इस फिल्म ने सिर्फ 35 करोड़ क्यों कमाए?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button