Clashes over land dispute, 1 dead, 3 injured | जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल:…

जैसलमेर से 6 किमी दूर अमरसागर गांव में UIT (सरकारी) जमीन पर कब्जे को लेकर बीती रात 2 गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 3 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है वहीं म
.
पुलिस ने हॉस्पिटल में भीड़ बढ़ते देख भारी जाब्ता तैनात किया
सरकारी जमीन को लेकर हुआ विवाद ASP कैलाश दान जुगतावत ने बताया कि अमरसागर गांव में सरकारी जमीन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुए जिसमें भोजराज माली (45) के सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, वहीं उसको बचाने आए उसके भतीजे के भी सर में चोट आने से वो घायल हो गया। वहीं दूसरे गुट के भी दो लोगों को चोटें आई है। पुलिस घटना के कारणों आदि की पड़ताल करने के साथ जांच कर रही है।
एक व्यक्ति की मौत 3 हुए घायल
ASP कैलाश दान जुगतावत ने बताया कि- शुक्रवार रात करीब 8 बजे के बाद अमरसागर गांव में एक सरकारी जमीन पर भोजराज पुत्र खेताराम का कब्जा था। वहीं उसके पास नरेंद्र कुमार पंवार द्वारा भी पत्थर डलवाए गए। जिसकी जानकारी मिलने पर भोजराज मौके पर गया और वहां विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर भोजराज का भतीजा जीतेन्द्र परमार भी वहां पहुंच गया। मौके पर पत्थरों व लाठियों आदि से खूनी संघर्ष हो गया।
हॉस्पिटल में जमा हुई भीड़
खूनी संघर्ष में भोजराज माली के सर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं उसके भतीजे जीतेन्द्र के भी सर में चोट आई। वहीं इस लाठी भाटा जंग में नरेंद्र, दीपक आदि के भी चोट लगी। लोग निजी गाड़ियों में लेकर सभी को जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने भोजराज पुत्र खेताराम को मृत घोषित कर दिया वहीं बाकी घायलों का इलाज शुरू किया। बाकी तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने हॉस्पिटल में भीड़ बढ़ते देख भारी जाब्ता तैनात किया। वहीं मामले को लेकर जांच की जा रही है।