राष्ट्रीय

haryana congress leader Divyanshu Budhiraja married Dr. Aiana Gill; Manohar Lal Khattar । Rahul…

हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल को टक्कर दे चुके दिव्यांशु बुद्धिराजा 25 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की रस्में चंडीगढ़ में होगी। होने वाली दुल्हन डॉ. आयना गिल पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने

.

उनके पिता अमरदीप सिंह गिल भी डॉक्टर हैं और चंडीगढ़ में खुद का क्लिनिक है। मां गिन्नी दुग्गल मोहाली में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हैं। आयना के परिवार को चंडीगढ़ और मोहाली में शिक्षा और चिकित्सा जगत में एक सम्मानित स्थान प्राप्त है।

शादी में देश के बड़े राजनीतिक चेहरे मौजूद रहेंगे, जो नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे। बुद्धिराजा ने खुद दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न्योता दिया। स्पेशल इनविटेशन कार्ड दिया और अपने हाथों से राहुल का मुंह मीठा कराया।

दिव्यांशु बुद्धिराजा और उनकी होने वाली दुल्हन डॉ. आयना गिल की सगाई की फोटो।

27 मई को हुई थी पहली मुलाकात दिव्यांशु ने बताया कि यह पूरी तरह अरेंज मैरिज है। रिश्ते की शुरुआत किसी करीबी रिश्तेदार ने की थी, जिन्होंने आयना के परिवार से उनकी शादी की बात चलाई। इसके बाद पहली मुलाकात 27 मई को एक विवाह समारोह में हुई। मुलाकात में ही दोनों परिवारों को एक-दूसरे की सोच और संस्कार पसंद आए और बात आगे बढ़ी। कुछ समय बाद रिश्ता पक्का हो गया।

8 जून को चंडीगढ़ में सगाई हुई रिश्ता पक्का होने के बाद चंडीगढ़ में ही सगाई की रस्म हुई। जिसमें दोनों परिवारों को करीबी मौजूद रहे। इस दौरान हिमांशु और डॉ. आयना की ड्रेसिंग ट्यूनिंग नजर आई। दोनों ने एक ही रंग-डिजाइन की ड्रेसेज पहनीं। हिमांशु ने जहां कुर्ते के ऊपर हाफ जैकेट पहनी वहीं डॉ. आयना सूट-सलवार में नजर आईं। इसी दौरान दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की तारीख तय हुई और तैयारियों में जुट गए।

8 जून को चंडीगढ़ में हिमांशु और डॉ. आयना की सगाई हुई थी। – फाइल फोटो

25 अगस्त को चंडीगढ़ में बजेगी शहनाई दिव्यांशु और आयना की शादी 25 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी। समारोह में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और देशभर से कई बड़े राजनीतिक चेहरे शामिल होंगे। शादी का आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा सभी से आशीर्वाद लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेगा। इस अवसर को लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है और सभी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

डॉ. आयना गिल पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने पंजाब से बीडीएस और हिमाचल से एमडीएस की पढ़ाई की।

राहुल गांधी को दिया शादी का न्योता शादी की तैयारियां इस समय पूरे जोरों पर हैं। 13 अगस्त को दिव्यांशु ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा। दिव्यांशु ने कहा कि राहुल गांधी बेहद सरल, सहज और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी हैं। उनसे मिलकर दिल को सुकून मिला और शादी के इस खास मौके पर उनका आशीर्वाद पाना सम्मान की बात है। राहुल ने उनके हाथ से मुंह मीठा किया।

नायब, खट्टर, हुड्डा परिवार भी आमंत्रित दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि मैंने राहुल गांधी, हरियाणा सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा सहित सभी कांग्रेस के नेताओं व अन्य मंत्रियों-विधायकों को इनविटेशन दिया है। इसके अलावा कई अधिकारियों को भी न्योता भेजा है।

बुद्धिराजा ने खुद दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न्योता दिया। – फाइल फोटो

गोहाना के दिव्यांशु यूथ कांग्रेस से सियासी एंट्री, खट्टर से टक्कर में मिली चर्चा दिव्यांशु के परिवार में उनके पिता लाजपत राय, बड़े भाई हिमांशु बुद्धिराजा, भाभी और दो भतीजे शामिल हैं। हिमांशु की शादी हांसी के एक साधारण परिवार में हुई है और वह गोहाना की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में क्लर्क हैं। दिव्यांशु की मां कुसुम लता का वर्ष 2022 में कोविड महामारी के दौरान निधन हो गया था, जिससे परिवार को गहरा आघात पहुंचा। उनके पिता लाजपत राय रोहतक कमिश्नर ऑफिस से रिटायर्ड हैं। दिव्यांशु यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे। हालांकि असली चर्चा करनाल लोकसभा सीट से मनोहरलाल खट्टर के सामने चुनाव लड़कर मिली।

लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से 4.80 लाख वोट मिले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दिव्यांशु बुद्धिराजा को करनाल सीट से तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने मैदान में उतारा था। इस चुनाव में बुद्धिराजा प्रचार के दौरान सरकार को कई मामलों में खूब घेरा था। चुनावी नतीजे आए तो पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर 2 लाख 19 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए थे।

उन्हें कुल 6 लाख 98 हजार 992 से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि दिव्यांशु बुद्धिराजा को 4 लाख 80 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। शुरुआत में कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा जरूर कुछ समय के लिए आगे निकले थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पूर्व सीएम ने उन्हें पछाड़ दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button