राज्य
It rained in Lake City udaipur even today after evening | उदयपुर सिटी में आधे घंटे तक हुई तेज…

उदयपुर में रूपसागर रोड तेज बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी।
मानसून फिर से एक्टिव होने के साथ ही उदयपुर में दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को भी बारिश हुई। शहर में अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई।
.
उदयपुर में शुक्रवार शाम को बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर में शाम करीब साढ़े चार बजे से बारिश शुरू हुई जो करीब आधे घंटे तक हुई और इसके बाद रुक रुक कर बारिश हुई।
शहर के शोभागपुरा, 100 फीट रोड, आरके सर्किल, फतहपुरा से लेकर आयड़ में बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कों पर पानी ही पानी हो गया।
बीते चौबीस घंटे के दौरान उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा डाया बांध पर 14, वल्लभनगर बांध पर 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उदयपुर में बारिश के दौरान सड़कों पर भरा पानी।
उदयपुर की फतहसागर झील का शाम के समय का नजारा, मौसम खूबसूरत हुआ।