Finance company manager’s health deteriorated in police station and he died | फाइनेंस कंपनी के…

पाली में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
.
उधर, परिजनों का आरोप है कि लोन नहीं देने के कारण एक महिला ने उनके खिलाफ औद्योगिक थाने में शिकायत दी थी और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।
पुलिस चौकी प्रभारी और फाइनेंस कंपनी के आरओ टैक्सी में मैनेजर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
महिला ने दर्ज कराई थी धोखाधड़ी की शिकायत मिल गेट चौकी प्रभारी संपत राज ने बताया- न्यू प्रताप नगर निवासी एक महिला ने 14 अगस्त को औद्योगिक नगर थाना पुलिस को शिकायत दी। इसमें बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए वह विनोद सिंह के साथ जंबो फाइनेंस कंपनी (जंबो फिनवेस्ट इंडिया लिमिटेड) के ऑफिस गई। वहां उनके साथ लक्ष्मण सिंह और मैनेजर विक्रम सिंह (45) पुत्र मदन सिंह निवासी इंद्रा कालोनी ने मेरे दस्तावेजों की जांच कर कहा कि लोन हो जाएगा। लेकिन इसके लिए तुम्हें 25 हजार रुपए देने होंगे।
महिला ने बताया- मैंने उन्हें 25 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद तीनों मेरे घर विजिट करने आए और कहा कि लोन का प्रोसेस चल रहा है। फिर ऑफिस बुलाकर कहा कि लोन हो गया है, 10 हजार रुपए किस्त आएगी। मैंने बैंक में जाकर 20 जुलाई को दस्तावेज जमा करवा दिए। तीनों ने कहा कि 5 अगस्त को खाते में पैसे आ जाएंगे, लेकिन जब पैसे नहीं आए तो तीनों टालमटोल करने लगे। तीनों ने मकान के असली दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी की।
परिजनों ने आरोप लगाया कि लोन नहीं देने के कारण एक महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से उनको परेशान कर रही थी। उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी थी।
पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत संपत राज ने बताया- पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू की। इसके सिलसिले में शुक्रवार को विक्रम सिंह को पूछताछ के लिए मिल गेट चौकी बुलाया था। शाम करीब 4.30 बजे विक्रम सिंह चौकी पहुंचे थे, जहां पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उन्होंने कहा- मैं और फाइनेंस कंपनी के आरओ विनोद सिंह उनको इलाज के लिए तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें शाम करीब 6 बजे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी विपिन कुमार शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव, औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे। सूचना पर मृतक के बेटे सहित अन्य परिजन भी हॉस्पिटल आए।