नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- समर्पित राष्ट्रवादी…

नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. चेन्नई स्थित आवास पर 8 अगस्त को गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. इस के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले वे मणिपुर और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कहा, नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला. गणेशन जी के निधन से दुख हुआ. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु में बीजेपी का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.”
सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया
एल. गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को नागालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था. इससे पहले वे अगस्त 2021 से फरवरी 2023 तक मणिपुर के और जुलाई 2022 से नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) की भूमिका निभा चुके हैं. कोहिमा राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि गणेशन का पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. सिर में चोट लगने के बाद 8 अगस्त को उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
पहले संघ फिर बीजेपी से जुड़े गणेशन
एल. गणेशन का जन्म 16 फरवरी, 1945 को तंजावुर में में हुआ था. बचपन से वे राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) की विचारधाराओं से प्रभावित थे. उनके पिता और भाई आरएसएस से जुड़े थे. साल 1970 में वे आरएसएस के प्रचारक बने और करीब 20 सालों तक उन्होंने नागरकोइल, मदुरै और अन्य स्थानों पर अलग-अलग पदों पर रहते हुए संघ को सेवा दी.
साल 1991 में वे बीजेपी में शामिल हुए और तमिलनाडु बीजेपी के संगठन सचिव बने. इस पद पर रहते हुए उन्होंने तमिलनाडु बीजेपी के कामकाज और संगठन में राज्य में मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. 2006 से 2009 के बीच गणेशन तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे.