Burn the Martyr’s Smarak 11 Thousand Islands | अलवर में देशभक्ति गीतों पर झूमे सेना के जवान:…

पंडित अभिषेक ने शरीर पर 636 शहीदों के नाम , मंच पर आते ही उनकी फोटो खींचने वालों के मोबाइल ऑन हो गए।
अलवर शहर के शहीद स्मारक पर शुक्रवार शाम चारों तरफ स्वतंत्रता गौरव उत्सव का रंग नजर आया। यहां उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आए पंडित अभिषेक गौतम को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटी रही।
.
दरअसल, पंडित अभिषेक के शरीर पर 636 शहीदों के नाम, 11 महापुरुषों के चित्र और 2 शहीद स्थलों के टैटू गुदे हुए हैं। कार्यक्रम में सेना के जवान और लोगो ने सामूहिक 11 हजार दीपक जलाए। इस मौके पर सेना के जवान और शहर के लोग देश भक्ति के गीतों पर झूमे, छोटे बच्चों और नन्हे-मुन्ने कलाकारों की भारी मौजूदगी रही।
बॉडी पर 636 शहीदों के नाम
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। सबसे खास और आकर्षण का केंद्र बने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आए पंडित अभिषेक गौतम, जिन्होंने अपने शरीर पर 636 शहीदों के नाम, 11 महापुरुषों के चित्र और 2 शहीद स्थलों के टैटू बनवा रखे हैं। पंडित गौतम ने बताया कि यह उनका शहीदों और महापुरुषों के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने दशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
300 जवान रहे मौजूद
उत्सव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जीतेन्द्र सिंह व भारतीय सेना के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल डीपी सिंह, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर KRK विद्यासागर, कर्नल आकाश चींचे समेत 300 जवान मौजूद रहे । सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और देश की सेवा में बलिदान देने वाले वीरों को याद किया।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत व अन्य अतिथि।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना मजबूत होती है और शहीदों के त्याग की प्रेरणा मिलती है। पूरा आयोजन देशप्रेम, सम्मान और एकता का संदेश देता रहा।