पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं यूट्यूबर अरमान मलिक, दूसरी वाइफ कृतिका हैं प्रेग्नेंट, खुद दी…

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक हर दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब खबरें हैं कि अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं. इसका खुलासा उनकी लेटेस्ट पोस्ट में हुआ है. दरअसल अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों की एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है. इसे देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं.
अरमान मलिक की पत्नी कृतिका हैं प्रेग्नेंट?
अरमान मलिक ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक नजर आ रही हैं. तस्वीर में कृतिका के हाथ में एक प्रेग्नेंसी किट है. जिसका रिजल्ट पॉजिटव नजर आ रहा है. फोटो में दोनों की खुशी भी देखने लायक है. इस फोटो को शेयर करते हुए अरमान ने लिखा कि, ‘घर में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं..’
यूजर्स ने दिए पोस्ट पर ऐसे रिएक्शन
अरमान की ये पोस्ट देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. वो कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए कृतिका को प्रेग्नेंसी की बधाई भी दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे प्रैंक भी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद ये कहेंगे कि ऐसा कुछ नहीं है. इसी बीच कई यूजर्स इस फैमिली को ट्रोल करते भी दिखे. उनका कहना है कि इनको और कोई काम नहीं है, कुछ ने कहा ये बस भारती की जनसंख्या बढ़ा रहे हैं.
अरमान मलिक ने की दो शादियां
बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल हैं और दूसरी कृतिका मलिक हैं. पहली वाइफ से अरमान को तीन बच्चे हैं और दूसरी से एक बेटा है. ये सभी एकसाथ मिलकर एक ही घर में रहते हैं. उनके कई सारे यूट्यूब चैनल भी है. जिसपर लाखों फॉलोवर्स हैं. इनके जरिए अरमान की फैमिली हर महीने लाखों रुपए की कमाई करती है और एक आलीशान लाइफ जीती है.
ये भी पढ़ें –
रिश्ता कंफर्म! रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग रश्मिका मंदाना ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें