पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक फतेहपुर (एस पी) के यहां न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर जिले के थाना खागा पुलिस चौकी महिचा का मामला पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक फतेहपुर (एस पी) के यहां न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर जिले के थाना खागा पुलिस चौकी महिचा का मामला
पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक फतेहपुर (एस पी) के यहां न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित महिला रीता देवी जो ग्राम सखियांव की रहने वाली है उसकी शादी खास मऊ थाना खागा सुनील कुमार पुत्र रामकिशोर के साथ हुई थी जिसके एक बेटी है ।बेटी के जन्म से ही पीड़ित महिला को उसके पति ससुर सास ननंद प्रताड़ित करते थे की लड़की पैदा करके बैठ गई है और दहेज की अतिरिक्त मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसको मारते-पीटते हैं 21.7.2025 को ससुराली जनों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह गर्भवती थी गर्भाशय में चोट आई जिससे रक्तस्राव होने लगा गर्भाशय में शिशु की मृत्यु हो गई। महिला का इलाज उसके पिता ने सदर फतेहपुर व गंगा देवी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बर्रा कानपुर में कराया। थाना खागा पुलिस चौकी महिचा में सुनवाई न होने के कारण पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को 28/10/2025 को प्रार्थना पत्र दे कर लगाई न्याय की गुहार।
नैतिक चक्रवर्ती टाइम से राजकुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट
