Thieves uprooted the ATM machine in Malpura | मालपुरा में ATM मशीन उखाड़ ले गए चोर: मशीन में था…

मालपुरा कस्बे में ATM मशीन चोरी के बाद खाली पड़ा ATM रूम।
मालपुरा शहर में गुरुवार की देर रात एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए। मशीन में करीब 12 लाख 75 हजार रुपए थे। चोरों ने आसपास लगे 4 सीसीटीवी कैमरों की चोरी करने से पहले दिशा भी बदल दी, जिससे वे कैमरों के रिकार्डिंग में नहीं आ सके। हालांकि
.
घटना को 3 चोर ने अंजाम दिया और 25 मिनट में ही ATM मशीन को उखाड़ कर ले गए। सूचना पर आज मालपुरा के एएसपी मोटा राम बेनीवाल, थाना प्रभारी चेनाराम बेडा आदि पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
शुक्रवार की शाम एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन व्यवस्था से जुड़े TSI मनोज शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी। मालपुरा थाना प्रभारी चेनाराम बेडा ने बताया- रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार- गुरुवार मध्य रात करीब 1 बजे पांच चोर एटीएम मशीन के पास पहुंचे।
चोरी से पहले बदल दी सीसीटीवी कैमरों की दिशा उन्होंने सबसे पहले आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली और बिजली के कनेक्शन काट दिए। एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं थे, जिससे चोरों की गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं हो पाईं।
हालांकि पास की एक जूस सेंटर की दुकान के बाहर लगे दो कैमरों में से एक कैमरे में चोरों की हरकत रिकॉर्ड हो गई, जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति कैमरा घुमाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। वहीं एटीएम के पास एक बिजली के खंभे पर लगा पुलिस का सीसीटीवी कैमरा भी जांच के दौरान बंद बताया गया।
पड़ोसी दुकान के सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मिले वाहनों के टायरों के निशानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दो वाहनों (एक कार और एक लोडिंग वाहन) से आए थे।
जांच में सामने आया कि एटीएम का चौकीदार लोकेश रात 9 बजे सफाई करने के बाद घर चला गया था। चोरी का पता शुक्रवार सुबह तब चला, जब राहगीरों ने एटीएम बूथ को टूटा हुआ देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।