स्त्री-सरकटा और भेड़िया से भी ज्यादा खतरनाक ‘थामा’ का पहला वीडियो आया सामने, जानें रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ है. वहीं 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के जरिए मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स में एंट्री होने जा रही है. फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. जानिए ये पर्दे पर कब दस्तक देगी.
‘थामा’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
‘थामा’ का फर्स्ट लुक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके वीडियो में एक खतरनाक भूत की झलक देखने को मिली है. जो ‘स्त्री’ के सरकटा और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ से भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. इसे देखकर यूजर्स भी चौंक गए हैं और कमेंट सेक्शन में अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए नवाज ने लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस स्पेशल, नंबर 1 हिंदी फिल्म ‘स्त्री 2’ आज 1 साल की हो गई. इस मौके पर, दिनेश विजान #THAMA के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं. THAMA की दुनिया मंगलवार, 19 अगस्त को उस सर्वशक्तिशाली खलनायक की पहली झलक पेश करेगी जो डर को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है.
कब रिलीज होगी ‘थामा’?
नवाज ने इस पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा कि, ‘ये फिल्म इस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. तैयार हो जाइए, यह अध्याय एक प्रेम कहानी है, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, उससे कहीं ज़्यादा रोमांचक और ख़तरनाक..’
‘थामा’ की स्टारकास्ट के बारे में
इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म में इनके अलावा संजय दत्त, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है.
ये भी पढ़ें –