अन्तराष्ट्रीय

‘यूक्रेन के लिए समझौता कराने नहीं जा रहा, मेरा लक्ष्य…’, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप का…

अमेरिका-रूस के बीच शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को होने वाले अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले एयर फोर्स वन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस बैठक से कुछ ना कुछ नतीजा जरूर निकलेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं यूक्रेन की ओर से कोई समझौता कराने नहीं जा रहा हूं. मेरा लक्ष्य पुतिन को बातचीत की मेज पर लाना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पुतिन को लगता है कि यूक्रेन पर लगातार हमले उन्हें बातचीत में मजबूती दे रहे हैं, लेकिन ये हमले उन्हें नुकसान ही पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध खत्म करवाने की कोशिश कर रहा हूं. इसी के साथ उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बातचीत का नतीजा नहीं निकलता है तो रूस को गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे. 

यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की संभावना जताते हुए ट्रंप ने कहा कि पुतिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था और व्यापार में हिस्सेदारी चाहते हैं. पुतिन से मुलाकात से पहले बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अलास्का में व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात से कुछ न कुछ फैसला जरूर निकलेगा.

उड़ान भरने से पहले ट्रंप ने किया पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी, जिसे कीव और यूरोप में महत्वपूर्ण माना जाता है, संभव है.’ अलास्का के लिए उड़ान भरने से पहले ट्रंप ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘HIGH STAKES!’. अमेरिका-रूस के बीच होने वाले इस शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर है.

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के रूप में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक जॉन रैटक्लिफ शामिल हैं. 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पश्चिम देश की पहली यात्रा

अलास्का के सुदूर एंकोरेज शहर में ट्रम्प-पुतिन की बैठक ये फैसला करेगी कि क्या फरवरी, 2022 में शुरू हुआ रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त होगा या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कुछ और फैसला होगा. युद्ध शुरू होने के बाद से यह पुतिन की पश्चिम देश की पहली यात्रा होगी.

हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि बैठक के 5 मिनट के अंदर ही पता चल जाएगा कि रूस का रूख क्या है. अगर पुतिन समझौता नहीं करते हैं तो बैठक कुछ ही मिनटों में खत्म हो सकती है, लेकिन अब वह तैयार हो जाएंगे तो फिर शांति वार्ता पर आगे बात होगी.

ये भी पढ़ें:- ‘ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है’, बिहार SIR को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा बीजेपी पर निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button