राज्य

City roads wet due to rain in Bhilwara | भीलवाड़ा में बारिश से शहर की सड़कें भीगी: भीषण गर्मी…

भीलवाड़ा के मंगला चौक में बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया

भीलवाड़ा में पिछले करीब 20 दिनों के सूखे के बाद आज कुछ देर की बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया। बारिश होने के बाद शहर की सड़क पानी से तरबतर हो गई वहीं लोगों को दिनभर से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है।

.

भीलवाड़ा शहर में सावन के पहले हफ्ते के बाद से बारिश का दौर थम गया था। आज करीब दिन 20 दिन बाद बारिश का सूखा का खत्म हुआ । शहर में 10 से 15 मिनट हुई बारिश के बाद सड़कें तरबतर हो गई, वहीं लोगों को गर्मी ओर उमस से राहत मिली।मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में भीलवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देशभक्ति गीतों पर डांस करते वार्डवासी

इधर बारिश के दौरान शहर के मंगला चौक में पानी में भीगते हुए लोगों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वार्डवासियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया। मुस्लिम समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए ओर भारत माता के जयकारे लगाए ।एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ओरमिठाई से मुंह मीठा करवाया और यह सब कुछ बरसते पानी के बीच किया गया।

ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरित की गई

वार्ड में रहने वाले श्यामलाल ने बताया कि हम मोहल्ले वालों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया था लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही बारिश आ गई। हमने बारिश में ध्वजारोहण किया है। सभी वार्डवासियों ने आपस में भाईचारे से और मिलजुल कर रहने का संकल्प लिया है,एक दूसरे का मुंह मीठा भी करवाया है।

बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली

इस दौरान वार्ड के मुकेश जोशी नंदलाल प्रजापत, आबिद अली , सलीम मंसूरी ,ओम मालानी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे ओर बारिश के बीच भारत माता के जयकारे लगा डीजे पर देशभक्ति गीत चलकर डांस किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button