एशिया कप का काउंटडाउन शुरू, कब होगा भारत-पाक मैच? देखें भारत का पूरा शेड्यूल

एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, महज एक हफ्ते के भीतर टूर्नामेंट शुरू हो चुका होगा. एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. पहली बार इस एशियाई टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही होंगी. टीम इंडिया गत चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेगी, जिसकी नजरें अपने नौवें खिताब पर होंगी. बताते चलें कि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है.
सबसे पहले बता दें कि सभी 8 देशों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप A में जगह मिली है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है.
कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान की 18 बार टक्कर हुई है, जिनमें 10 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. 6 बार पाकिस्तान विजयी रहा और उनके 2 एशिया कप मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था.
भारत का पूरा शेड्यूल
भारत एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ खेलेगा. उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी और ग्रुप A के आखिरी मैच में भारत की टक्कर ओमान से होगी.
- 10 सितंबर – भारत बनाम UAE
- 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान
भारत को 9वीं ट्रॉफी का इंतजार
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम श्रीलंका है, जो अब तक 13 फाइनल खेल चुकी है, लेकिन सबसे ज्यादा खिताब भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया अब तक 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है, जिनमें उसने 8 बार ट्रॉफी जीती है. भारत टी20 रैंकिंग में दुनिया का नंबर-वन देश है और एशिया कप का गत चैंपियन भी है, इसलिए भारत इस बार 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकता है.
यह भी पढ़ें:




