खेल

एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर? क्या BCCI को मिल गया है Dream11 का…

BCCI Found Replacement For Dream11: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम इंडिया की जर्सी के लिए स्पॉन्यर की तलाश है. लेकिन भारतीय टीम के लिए किसी भी कंपनी को स्पॉन्सर करना काफी महंगा है. बीसीसीसीआई किसी द्विपक्षीय सीरीज के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती है. वहीं कई टीमों के साथ होने वाले इवेंट के लिए एक मैच के 1.5 करोड़ रुपये लिए जाते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) और ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के मैचों में बीसीसीआई स्पॉन्सर्स से ये अमाउंट लेता है.

Dream 11 का रिप्लेसमेंट

भारत सरकार के हाल ही में लागू किए गए ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत इन खेलों को चलाना या इनका प्रचार करना अब गैर कानूनी है. इस नए कानून के चलते ही बीसीसीआई ने (Dream 11) के साथ कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया है, जो कि भारतीय टीम का लीड स्पॉन्सर था. लेकिन अभी टीम इंडिया की जर्सी के लिए लीड स्पॉन्सर मिलने में समय है. एशिया कप के बाद ही इसका फैसला हो सकता है.

BCCI को मिलेगा नया स्पॉन्सर

बीसीसीआई का नया स्पॉन्सर बनने के लिए कंपनी को 400 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं. वहीं बीसीसीआई और लीड स्पॉन्सर के बीच डील कितने रुपये में साइन होती है, इसका फैसला नीलामी के बाद ही होगा. BCCI ने मंगलवार, 2 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और बिड्स सबमिट करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी है.

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इससे पहले ही अब टीम इंडिया ड्रीम 11 का नाम हटी हुई नई जर्सी मिलेगी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी किसी भी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का अब प्रचार नहीं कर सकते है. एशिया कप 9 सितंबर को शुरू होगा और बीसीसीआई 16 सितंबर तक कंपनियों से आवेदन लेगी, ऐसे में बात साफ है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए बिना लीड स्पॉन्सर के खेल सकती है.

यह भी पढ़ें

Tallest Indian Cricketers: जानिए कौन हैं भारत के सबसे लंबे कद वाले खिलाड़ी? एक की लंबाई तो आपको चौंका देगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button