मनोरंजन
Bigg Boss 19 | बसीर अली और फरहाना भट्ट की लव-हेट केमिस्ट्री

Bigg Boss 19 | Baseer Ali & Farrhana Bhatt Love-Hate Chemistry
Bigg Boss 19 का हर episode audience को नए twist और drama से भर देता है। इस week सबसे ज्यादा Discussion में रहे Baseer Ali और Farrhana Bhatt, जिनकी love-hate chemistry ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया है। कभी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं, तो कभी छोटी-सी बात पर तीखी बहस में उलझ जाते हैं। उनकी नोकझोंक और मजाक-मस्ती audience के लिए Entertainment का double dose बन गई है। social media पर भी दोनों के equation को लेकर खूब discussions हो रही हैं। कई fans इसे show का मसाला मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक true connection बता रहे हैं। कुल मिलाकर, Baseer-Farrhana की tuning इस season का highlight बन चुकी है।