राज्य

Rajasthan Evening Bulletin News Update; Jagdeep Dhankhar Pension | Jaipur | राजस्थान दिनभर, 10…

.

आज की सबसे बड़ी खबर अजमेर से है। यहां बोराज तालाब की पाल टूटने से आसपास के इलाके में करीब 1 हजार घरों में पानी घुस गया। कई मकान गिर गए। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें… 1. जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक की पेंशन मंजूर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन मंजूर हो गई है। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर होने की तारीख से पेंशन शुरू कर दी है। अब धनखड़ को हर महीने पूर्व विधायक की पेंशन और सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

2. अजमेर में तालाब की पाल टूटी, कॉलोनियां डूबीं अजमेर के बोराज तालाब की गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे पाल टूट गई। इससे आसपास के क्षेत्रों के करीब 1 हजार घरों में पानी घुस गया। लोगों ने परिवार सहित छत पर पहुंचकर जान बचाई। तेज धार की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जलभराव से घरों में हुए नुकसान को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी। पूरी खबर पढ़ें

3. जैसलमेर में मर्डर के आरोपियों की दुकानों पर चला बुलडोजर जैसलमेर के डांगरी गांव में हुए खेत सिंह हत्याकांड के 3 आरोपियों की अवैध प्रॉपर्टी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। गुरुवार देर रात वार्ता में मांगों पर सहमति बनने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर से 5 अवैध दुकानों को तोड़ा। इसके अलावा 150 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। पूरी खबर पढ़ें

4. सरकार ने कहा- खैरथल-तिजारा का नाम, मुख्यालय नहीं बदला सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने और जिला मुख्यालय भिवाड़ी ट्रांसफर करने से फिलहाल इनकार किया है। सरकार ने विधानसभा सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। सरकार ने जवाब दिया- जिले का नाम बदलने और मुख्यालय ट्रांसफर करने के लिए राजस्व विभाग स्तर पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। पूरी खबर पढ़ें

5. बूंदी में रोडवेज बस ने 2 युवकों को उड़ाया, 1 की मौत बूंदी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साथ बैठे कंडक्टर से तंबाकू मांग रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। पूरी खबर पढ़ें

अब 3 अहम खबरें… 6. MLA की तहसीलदार बेटी का मेडिकल टेस्ट भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान का SOG ने मेडिकल टेस्ट करा लिया है। विधायक की बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी लेने का आरोप लगा था। विधायक का कहना है कि जांच के बाद सच सबके सामने होगा। पूरी खबर पढ़ें

7. ट्रॉलियों में भरी 4400 किलो खीर, 5000 किलो पुए-दाल दौसा के बांदीकुई में 4400 किलो खीर, 4000 किलो आटे के पुए और 1000 किलो दाल तैयार कर 13 ट्रॉलियों में भरी गई। 60 हजार श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई इस प्रसादी के लिए गुरुवार रात 12 बजे से ही तैयारी शुरू हो गई थी। प्रसादी बनाने के लिए 40 भट्टियों पर 80 हलवाई लगे थे। पूरी खबर पढ़ें

8. जयपुर में बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद युवती ने सुसाइड किया जयपुर की होटल में युवती के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। युवती का सुसाइड से पहले बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। युवक को युवती के मोबाइल में दूसरे लड़के से बातचीत की चैट मिली थी। इसकी शिकायत उसने युवती के परिवार से कर दी थी। पूरी खबर पढ़ें

खबर जो हटकर है 9. साड़ी-ब्लाउज पहनकर युवक ने सड़क पर किया डांस भरतपुर शहर के मुख्य बाजार में एक युवक साड़ी, ब्लाउज और चश्मा लगाकर नगर निगम के सामने बाइक से उतरा और डांस करने लगा..कुछ देर बाद एक पुलिसकर्मी युवक को समझाता है जिसके बाद युवक अपने साथियों के साथ चला जाता है। पूरी खबर पढ़ें

कल क्या है खास 10. जोधपुर में RSS की समन्वय बैठक में मंथन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर आने वाले दशहरे से अगले एक साल तक क्या क्या बड़े कदम संघ उठाएगा, इस पर शनिवार को जोधपुर में चर्चा होगी। यहां तीन दिन की समन्वय बैठक में संघ और बीजेपी के बड़े नाम मंथन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button