Box Office: ‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने ओपनिंग डे पर ‘बागी 4’ को पीछे कर दिया, टॉप 10…

दुनिया की सबसे ज्यादा हॉरर फ्रेंचाइजी मानी जाने वाली ‘द कन्ज्यूरिंग’ सीरीज का चौथा पार्ट ‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म की रिलीज के साथ ही कई बड़ी इंडियन फिल्में जैसे ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘दिल मद्रासी’ भी रिलीज हुईं.
इसके बावजूद ओपनिंग डे पर इस हॉरर फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं. फिल्म को लेकर पहले ही दिन जो बज देखने को मिला है उसे देखकर लग रहा है कि ये बहुत जल्द इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली है.
‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रैट्रिक विल्सन की ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 6:45 बज तक 11.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये डेटा फाइनल नहीं है. अभी इसमें बदलाव हो सकता है जिसे थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट किया जाएगा.
‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल
‘बागी 4’ का अब तक का कलेक्शन सिर्फ 8.06 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि ‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ इससे 3 करोड़ से भी ज्यादा डिफरेंस से आगे चल रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है.
दरअसल फिल्म ने इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है और ‘जाट’, ‘सितारे जमीन पर’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘स्काई फोर्स’ को पीछे धकेलते हुए ‘रेड 2’ के बाद 6वें नंबर पर काबिज हो गई है.
ऐसा भी हो सकता है कि फाइनल डेटा आने के बाद लिस्ट में इसकी रैंकिंग और ऊपर भी पहुंच जाए. फिलहाल इस साल की टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
| फिल्म | ओपनिंग डे कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
| छावा | 31 |
| वॉर 2 | 29 |
| सिकंदर | 26 |
| हाउसफुल 5 | 24 |
| सैयारा | 21.5 |
| रेड 2 | 19.25 |
| स्काई फोर्स | 12.25 |
| सितारे जमीन पर | 10.6 |
| जाट | 9.5 |
| केसरी चैप्टर 2 | 7.75 |
‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ तोड़ सकती है ‘मिशन इंपॉसिबल फाइनल रेकनिंग’ का रिकॉर्ड
फिल्म ने इस साल इंडिया में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है-
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 9.25 करोड़
- सुपरमैन- 7.25 करोड़
- F1- 5.5 करोड़
- थंडरबोल्ट्स- 3.85 करोड़
बता दें टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ने इस साल सैक्निल्क के मुताबिक, 16.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड तो बना दिया, लेकिन अब ‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ की स्पीड देखकर लग रहा है कि ये बहुत देर तक सेफ नहीं रहने वाला.
[ad_2]




