टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में 2 भारतीयों का…

Most Player Of The Match In T20 International: एशिया कप की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 और 2022 में भी ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. एशिया कप के लिए सभी 8 टीमों ने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. एशिया कप में टी20 के कई बड़े धुरंधर शामिल होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं.
T20I में किसे मिले सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच?
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का दबदबा कायम है. भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर वन है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस टी20 में काफी बेहतर रही है. भारतीय खिलाड़ियों को मुकाबले के बाद कई प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिले हैं. टी20 में सबसे ज्यादा ये अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों में टॉप 5 में दो भारत के स्टार प्लेयर्स का नाम शामिल है.
1- विरनदीप सिंह (Virandeep Singh)
मलेशियाई क्रिकेट खिलाड़ी विरनदीप सिंह 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं. टी20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने में ये खिलाड़ी टॉप पर है.
2- सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza)
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा 2013 से टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 110 मैचों में 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. सिकंदर रज़ा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
3- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था और तब से 83 मैच खेलते हुए सूर्यकुमार यादव 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. सूर्यकुमार यादव एशिया कप में टीम इंडिया की संभालते नजर आएंगे.
4- विराट कोहली (Virat Kohli)
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है. विराट ने 2010 से 2025 के बीच कुल 125 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें इस प्लेयर को 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच मिल चुका है.
5- मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नबी 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी को 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 के लिए भी अफगानिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें