कंगाल हुआ टीवी का पॉपुलर एक्टर, करवाने ले गया बीवी का अबॉर्शन फिर हुआ कुछ ऐसा बदली किस्मत

टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले अर्जुन बिजलानी ने भी अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट और मिले जब हम तुम जैसे शोज में काम कर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उसके बाद एक्टर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने से पहले एक्टर ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखें. एक वक्त तो उनकी लाइफ में ऐसा आया था जब वो अपनी वाइफ को अस्पताल अबॉर्शन करवाने के लिए लेकर चले गए थे. हाल ही में अर्जुन ने उन पलों को याद किया और काफी इमोशनल हो गए.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने कई खुलासे किए. एक्टर ने बताया,’उनके पास डेढ़ साल तक कोई काम नहीं था, कोई उन्हें वैसा रोल नहीं दे रहा था जैसा वो करना चाहते थे, ऐसे में वक्त बीतता गया.ईएमआई पर घर और गाड़ी ले रखी थी.
बच्चे के लिए कर चुके थे मना
जब उनका बेटा आयान पैदा हुआ तो उनके अकाउंट में सिर्फ 40 से 50 हजार रुपए ही बचे थे.‘एक्टर ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि वो पहले बच्चा नहीं चाहते थे. ऐसे में वो अपनी पत्नी को बच्चे के लिए मना भी कर चुके थे. वो अपनी पत्नी नेहा को लेकर अबॉर्शन करवाने अस्पताल भी चले गए थे.
बर्थडे इनविटेशन मिला
क्योंकि उस दौरान उनके पास कोई काम नहीं था. अर्जुन ने कहा कि हम अस्पताल गए थे, वहां अपनी टर्न का वेट कर रहे थे. उस दौरान उन्हें मैसेज आया, लेकिन नेटवर्क नहीं था तो वो बाहर चले गए. एक बच्चे के बर्थडे का इनविटेशन था.
उन्होंने जैसे ही देखा तो सामने साईं बाबा की मूर्ति थी. ऐसे में एक्टर को लगा कि ये साइन है. वो अंदर भागकर गए और अपनी पत्नी से कहा कि बच्चा करेंगे. अर्जुन ने बताया कि उनकी जिंदगी में उनका बेटा आया तो उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई.
ये भी पढ़ें:-सपना चौधरी ने झेला मिसकैरेज का दर्द, करवानी पड़ी अब्डोमिक सर्जरी, छलका दर्द