मनोरंजन

Baaghi 4 OTT Release: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी Tiger Shroff की फिल्म, जानें लें

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ए. हर्ष द्वारा निर्देशित  किया गया है. इसमे टाइगर के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा अहम किरदारों में हैं. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी. इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. नीचे देखिए पूरी डिटेल्स

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी बागी 4’ ?

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘बागी 4’  ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. दरअसल फिल्म के पोस्टर पर अमेज़न प्राइम वीडियो को इसके स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में दिखाया गया है. हालांकि  नि अभी मेकर्स ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के 45 से 60 दिनों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है.


बागी 4’ में कैसा है संजय दत्त का किरदार

संजय दत्त इस फिल्म में खतरनाक विलेन का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पिंकविला से अपने रोल के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि, इस रोल के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. मैंने अपना वज़न बढ़ाया और ट्रेनिंग भी ली थी. सच कहूं तो, ‘बागी 4’ ने मुझे सेट पर फिर से एक नए कलाकार जैसा महसूस कराया. साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा घर वापस आने जैसा लगता है..”


संजय दत्त ने क्यों चुनी बागी 4’?

संजय दत्त ने आगे ये भी कहा था कि, फिल्म में उनका किरदार ‘बेहद गंभीर और क्रूर’  है. एक्टर ने कहा था कि, “जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो इसने मुझे बिल्कुल वैसा ही फील हुआ था. जैसा कि मुझे ‘वास्तव’ के बाद फील हुआ था. ये अनुभव मुझे कई सालों के बाद हुआ है.’  बता दें कि बागी सीरीज के इससे पहले तीन पार्ट्स आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है.

ये भी पढ़ें – 

तान्या मित्तल के इन 5 बयानों ने बिग बॉस के घर में मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button