Relief material left from Churu for Punjab flood victims | पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए चूरू से…

शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास से राहत सामग्री से भरी पिकअप को रवाना किया गया।
चूरू में इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहल की है। शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास से राहत सामग्री से भरी पिकअप को रवाना किया गया। एडीएम अर्पिता सोनी ने पिकअप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
सोसाइटी के अध्यक्ष और सेल्स टैक्स के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त शौकत खान झारिया ने बताया कि करीब 40 क्विंटल खाद्य सामग्री भेजी गई है। इसमें दाल, चावल, आटा, तेल, चीनी, चाय, दूध पाउडर, मिर्च मसाला, साबुन और पानी की बोतलें शामिल हैं।
एडीएम सोनी ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने सभी समाजसेवी संगठनों से अपील की कि वे ऐसे कार्यों में आगे आएं। इससे संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी।
कार्यक्रम में सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व एएसपी अयूब खान, डॉ. एफएच गौरी, डॉ. मुमताज अली, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. गफ्फार अली, प्रिंसिपल आरिफ खान, कैप्टन जसवंत खान मौजूद थे। पुलिस विभाग से आरआई सतवीर सिंह, हबीब खान और एडवोकेट आबिद बहलीम और सलीम खान दिलावरखानी भी मौजूद रहे।