BCCI अध्यक्ष पद के 3 सबसे बड़े दावेदार, कौन लेगा रोजर बिन्नी की जगह? यहां जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में उठापटक का माहौल बना हुआ है. कई सारे पदों पर नई नियुक्ति हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में प्रेसिडेंट का पद है. दरअसल नियमों के मुताबिक 70 साल उम्र हो जाने के कारण रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दिग्गज क्रिकेटर को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। यहां उन 3 नामों पर नजर डालिए, जो नए BCCI अध्यक्ष बन सकते हैं.
साल 2022 में रोजर बिन्नी की BCCI के 40वें प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्ति हुई थी. उनसे पहले 2019-2022 तक सौरव गांगुली अध्यक्ष पद पर काबिज रहे थे. अब सवाल है कि बीसीसीआई के 41वें प्रेसिडेंट कौन बनेंगे.
1. राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला को क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में कई सालों का अनुभव है. 2015 में IPL के चेयरमैन रहे, और दिसंबर 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. उनका क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन और राजनीति में खूब सारा अनुभव उन्हें BCCI अध्यक्ष पद के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक बना रहा है.
2. राकेश तिवारी
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी को भी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. राकेश तिवारी साल 2019 से ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पद पर विराजमान हैं. उन्हें भी राजनीति और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में अच्छा खासा अनुभव है.
3. संजय नाईक
संजय नाईक अभी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर विराजमान हैं. राज्य स्तर पर उनके काम को बहुत सराहा जाता है. क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में उनका बैकग्राउंड और अनुभव उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावनाओं को प्रबल बना रहा है.