मनोरंजन

Bigg Boss ने बदली इस एक्ट्रेस की लाइफ, हर दिन कमाती हैं 3 लाख से ज्यादा, अमीरी-नेटवर्थ में…

‘बिग बॉस 19’ का हाल ही में आगाज हुआ है. इस बार शो में कई टीवी एक्टर नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना भी इस सीजन में दिखाई दे रहे हैं. ‘बिग बॉस’ को जो शुरू से फॉलो कर रहा है, उन्हें पता होगा लेकिन जो थोड़ा बहुत देख पाते हैं वो नहीं जानते होंगे कि बिग बॉस 1 में टीवी की ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं.

कौन-कौन से दिग्गज सेलेब्स आए थे नजर

जी हां ‘बिग बॉस सीजन 1’ में रुपाली गांगुली ने पार्टिसिपेट किया था और उनका अनुपमा से बिल्कुल हटकर अंदाज देखने को मिला था. इस सीजन में रुपाली के अलावा राखी सावंत, अमित साध, राहुल रॉय, रवि किशन, दीपिक तिजोरी, आर्य बब्बर, कश्मीरा शाह, दीपक पाराशर, बाब सहगल, सलिल अंकोला, अनुपमा वर्मा, बॉबी डार्लिंग और दीपक जैसे पॉपुलर सेलेब्स नजर आए थे.

बिग बॉस सीजन 1 कब आया था

इस सीजन के विनर राहुल रॉय थे. बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था और ये 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.हालांकि, पिछले कई सीजन से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

शो से निकल रुपाली को मिला था ये फायदा

रुपाली गांगुली ने ‘बिग बॉस 1’ से बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें इस शो के बाद पॉपुलैरिटी मिली है. उन्हें अब लोगों से अटेंशन मिलने लगा है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो वैष्णो देवी मंदिर गई थीं तो उन्हें स्पेशल सिक्योरिटी मिली थी. इतना ही नहीं बल्कि उनके पास कुछ औरतों ने आकर कहा था कि उन्होंने बिग बॉस के दौरान उनके लिए वोट किया था. रुपाली ने कहा था कि उन्हें बिग बॉस के बाद कई ऑफर्स मिले थे, लेकिन वो मेंटली उसके लिए तैयार नहीं थीं. बिग बॉस की वजह से वो एक अच्छी इंसान बन पाई हैं.

रुपाली गांगुली की कमाई और नेटवर्थ

बता दें रुपाली गांगुली काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. ‘अनुपमा’ की वजह से उनकी कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रुपाली प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. वहीं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए के बीच है. रुपाली ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं और अब वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस ही नहीं 3 रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं जेठालाल की पहली बीवी ‘गुलाबो’, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें फोटोज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button