बॉलीवुड की डार्क रियलिटी , इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होना, आइटम सॉन्ग; ईशा कोप्पिकर ने इन सब पर…

Bollywood’s Dark Reality | Isha Koppikar reveals the secret of typecasting and item songs
Bollywood’s की चमक-धमक भले ही बाहर से Super hot लगे, लेकिन इसके पीछे की reality अक्सर bitter होती है। हाल ही में Actress Isha Koppikar ने industry की इस dark reality पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि career के शुरुआती दौर में उन्हें कई बार typecast किया गया। उन्हें केवल glamorous या खास किस्म के roll offer होते थे, जिससे उनके talent को ignore किया गया Isha ने साफ कहा कि उन्हें बार-बार item songs तक सीमित कर दिया गया, जबकि उनमें एक versatile actor बनने की पूरी क्षमता थी। उन्होंने दुःख जताया कि फिल्मों में प्रतिभा से ज्यादा image और market trend को महत्व दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई artist industry में सालों मेहनत करते हैं, लेकिन अपनी true identity बनाने के लिए लगातारConflict करते रहते हैं। Isha का यह बयान एक बार फिर shows है कि Bollywood’s में बाहर से दिखने वाली चमक के पीछे कितनी मुश्किलें छिपी होती हैं। उनकी यह outspokenness न सिर्फ उनके अनुभव को सामने लाती है, बल्कि उन तमाम actors’ voices भी बनती है जो industry में typecasting और image trap का शिकार होते हैं।